Friday, April 26, 2024

शशि थरूर – शुभमन गिल हो सकते है टीम का अगला कप्तान

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह का खेल ऑस्ट्रेलिया में दिखाया है उसके बाद हर कोई टीम इंडिया का फैन हो गया है। सीरीज के दौरान लगातार खिलाड़ी चोटिल होते रहे लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराने में कामयाब रही।

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में जिन युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया उनमें से शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, और टी नटराजन का नाम शामिल है। सांसद शशि थरूर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि विराट कोहली के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। 

स्पोर्ट्स कीड़ा से बात करते हुए शशि थरूर कहा, ‘यह युवा खिलाड़ी इस तरह से व्यवहार करता है जैसे इसके कंधे पर बड़ी जिम्मेदारियां हो। अगर वह यही करने में कामयाब रहा अगले कुछ साल, तो वह इस टीम का कप्तान बन सकता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है जो समूह को लेकर आगे बढ़ सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘उसके बारे में बहुत चीजें है जिसकी चर्चा हो सकती है। एक चीज जो मुझे 21 वर्षीय खिलाड़ी को देखकर लगा यह आत्मविश्वास से पूरा भरा हुआ है। और सबसे अच्छी बात वह शांत रहता है। उसके आसपास किसी प्रकार की नर्वस एनर्जी नहीं दिखेगी। और ये बातें मुझे प्रभावित करती हैं।’ 

शुभमन गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच की आखिरी पारी में 91 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में 259 रन बनाए थे। गिल को पहली बार तब मौका मिला जब पृथ्वी शाॅ प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। गिल ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 45 रन बनाए और मिले मौके को जानें नहीं दिया।

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। गिल, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हो रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles