Thursday, April 18, 2024

शिवलिंग नंदी बाबा को किया कैद ,धार्मिक आस्थाओं को पहुचाई ठेस

Reported By :- दिनेशचंद्र कुमार

रायपुर/ब्रैकिंग न्यूज—–

शिवलिंग नंदी बाबा को किये कैद. धार्मिक आस्थाओं को पहुचाई ठेस।।ज्ञात हो की गोंदवारा रेलवे अंडरब्रीजके पास पूर्ववत स्थापित रही भगवान शिव व हनुमानजी प्रतिमा की पूजा अर्चना की जाती रही हैं ततपश्चात प्रशासन द्वारा यातायात व आमजनों की सुविधाओं तथा विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम व रेलवे प्रशासन द्वारा आशवस्त आशवासन दिया गया था कि आपके द्वारा की गई स्थापित भगवान शिव हनुमानजी की प्रतिमा व धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पुर्नस्थापना की जाऐगी पर आज तक रेल प्रशासन व नगर निगम द्वारा दिये गए आशवासन पर अमल ना करते हुए विगत वर्षों से भगवान शिव हनुमानजी की अपमान करते आया गया है जिस पर समस्त नगरवासियों की आस्था व शिव हनुमानजी की प्रतिमा खंडित होने पर सवालिया प्रशनचिंह बनता रहा है.वर्तमान मे सभी नगरवासियों के आग्रह पर अनुउपयोगी रेल भूमि पर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्यक्ष संसदीय सचिव के निर्देश पर मा.विधायक. सभापति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे व पार्षदगणो की अगुवाई में दिनांक 28/11/21को विधि विधान से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर पुनः स्थापित किया गया.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विकास उपाध्यक्ष विधायक व संसदीय सचिव. अतिविशिष्ट अतिथि प्रमोद दुबे सभापति व पूर्व महापौर. तथा क्षेत्रीय पार्षदगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे है पर र्दुभाग्य की बात यह है कि दिनांक 04/12/21 को रेल प्रशासन द्वारा बिना नोटिस सूचना के स्थापित शिवलिंग नंदीबाबा की प्रतिमा को खंडित करते हुये तोडफोड किया गया है तथा शिवलिंग नंदीबाबा को रेलवे पुलिस बैरक में कैद कर रख लिया गया हैव धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे नगरवासियों मे भारी आक्रोश हैं.धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते व जनमानस की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए नगरवासियों के साथ बीजेपी की विश्वधनि पांडे. क्रांग्रेस के कामरान अंसारी. रायपुर शहर सचिव किशोर मूर्ति. शिवसेना छ.ग.के रेशम जांगडे.आदि सैकड़ों की संख्या में आज मंडल रेल प्रबंधक(डी आर एम) से मुलाकात कर पुनः शिवलिंग को सम्मान स्थापित करने की निवेदन किया गया.साथ ही 48 घंटे की समय के दौरान भगवान शिवलिंग स्थापित करने की मांग की गई.

मांग पुरी नहीं होने की स्थिति में डी आर एम का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी .जिस पर ज्ञापन सौपे जाने के दौरान डी आर एम ने आशवासन दिया की जल्द ही आपके आवेदन पर संज्ञान लिया जाऐगा.।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles