छ.ग. हाईकोर्ट का जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस जारी…..

महासमुंद : छत्तीसगढ़ बिलासपुर उच्च न्यायालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद एवं जनपद सी.ई.ओ. बागबाहरा को अवमानना प्रकरण में कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है.

क्रमोन्नति संबंधी विषय को लेकर बागबाहरा विकासखंड के अरविंद कुमार द्विवेदी एवं 36 अन्य सहायक शिक्षक एल.बी. द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार निर्धारित समयावधि में अभ्यावेदन निराकृत न किये जाने से क्षुब्ध होकर संबंधित कर्मचारियों द्वारा एडवोकेट वकार नय्यर बिलासपुर के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में अवमानना प्रकरण दायर किया गया.

जिसमें माननीय जस्टिस गौतम भादुड़ी के बेंच द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद एवं जनपद सी.ई.ओ. बागबाहरा को न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित समयावधि में आदेश जारी न करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया.