Wednesday, April 17, 2024

रायपुर,शासकीय महाविद्यालय धरसीवा में छः दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

रायपुर,शासकीय महाविद्यालय धरसीवा में छः दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला का हुआ शुभारंभ,

रायपुर,भौतिक शास्त्र विभाग पंडित श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसीवा,रायपुर एवं सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी भुनेश्वर के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। Advanced characterization Tools: Fundamentals and application विषय पर आयोजित इस कार्यशाला के उदघाटन सत्र में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयो एवं शोध संस्थानों से वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ, शिक्षाविद,शोधार्थी एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर से जुड़े डॉ आयुष खरे ने कार्यशाला को प्रासंगिक एवं वर्तमान समय में नए शोधार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।कार्यशाला की रूपरेखा एवं विषय वस्तु के बारे में क्रमशः डॉक्टर जी.नाग भार्गवी (संयोजक) एवं डॉ तन्मय बड़ापांडा (सहसंयोजक) ने जानकारी दी। छ दिवसीय इस कार्यशाला में पदार्थ विज्ञान के विभिन्न तकनीकों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। देशों के विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से जुड़े शोधार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शबनूर सिद्दीकी ने इस आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ कौशल किशोर शर्मा, डॉ निधि देवांगन हेमंत देशमुख,चारू वर्मा आदि शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles