
एक ही परिवार के 3 लोगों को सांप ने डसा, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में सर्प दंश का एक और मामला सामने आया है। बेमेतरा जिला के साजा इलाके में सांप के कांटने से दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मामला साजा थाना के बेलगांव की है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग एक जगह सोए हुए थे।
तभी एक के बाद एक तीन लोगों को सांप ने डस लिया। दो लोगों की कुछ देर के बाद मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बना हुआ है। उपचार के लिए रायपुर लाया गया है।
90lsd5
xzeo9h
watywr
e8okzh
pruzcs