सोमानी – VACCINES ARE 110% SAFE, अफवाहों को सिरे से खारिज कर बताया बकवास…

कहा – Vaccines are 110% safe.

‘वैक्सीन से इंसान नपुंसक हो सकता है’. इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर बताया बकवास .

वीजी सोमानी, डीसीजीआई (DCGI) निदेशक.

@ANI से/ नई दिल्ली :  भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार को दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी। अब देश में इस वैक्सीन को सार्वजनिक रूप से लगाया जा सकेगा।

हालांकि, इस वैक्सीन की इजाजत मिलने से पहले ही कुछ लोगों ने इसे लेकर अफवाहें उड़ाई। कुछ लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को बढ़ा चढ़ाकर बताया। तो कुछ लोगों ने कहा कि इस वैक्सीन को लेने से इंसान नपुंसक हो सकता है। आज डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी ने इस अफवाहों को बकवास बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया।

DCGI के निदेशक वीजी सोमानी – नपुंसक होने की बात बकवास

डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी से पूछा गया है कि ऐसी अफवाहें चल रही है कि इस वैक्सीन को लेने से आदमी नपुंसक हो सकता है ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एकदम बकवास बात है और इसे जरा भी तवज्जो नहीं देनी चाहिए। वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में वीजी सोमानी ने कहा कि ये वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता होती तो वे इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते। इन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार, सरदर्द, एलर्जी जैसी मामूली दिक्कतें हो सकती है।

 सपा विधायक ने कहा था –

बता दें कि शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन को लेने से इनकार कर दिया था और इसे भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन बताया था। इसके बाद अखिलेश के विधायक आशुतोष सिन्हा ने कहा था कि ये वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है।

कल सिन्हा ने कहा था कि हो सकता है बाजपा वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी। आशुतोष सिन्हा ने अखिलेश यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि ‘सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता है कि कहीं ना कहीं उस वैक्सीन में ऐसी चीज होगी कि नुकसान हो जाए।