Saturday, April 20, 2024

स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर द्वारा मिशन प्रेरकों पर पिछले 3 सालों से हो रहे अत्याचार पर सपा जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने उठाई आवाज

रायपुर : छत्तीसगढ़ को स्वच्छ रखने में मिशन प्रेरकों की भूमिका बहुत अहम मानी गई है, इनके द्वारा किए गए कार्यों को छत्तीसगढ़ की जनता सर्वोपरि रखती है। आज जो छत्तीसगढ़ 3 सालों से स्वच्छता में नंबर वन होने का गौरव प्राप्त किया है, तो उसके एक लौते आभारी मिशन प्रेरक ही है, लेकिन जब मिशन प्रेरकों को ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाए तो छत्तीसगढ़ कैसे नंबर वन रह पाएगा।

छत्तीसगढ़ के कुछ पदाधिकारी योजनाओं के नाम पर मिशन प्रेरकों को पिछले 3 सालों से शोषण करते हुए आ रहे हैं। जिनमें स्वच्छ भारत मिशन की टीम लीडर नितेश शर्मा जो कि विगत 15 सालों से राज्य शहरी विकास अभिकरण में अपनी सेवाएं अलग-अलग योजनाओं में देते आ रहे हैं, इनके द्वारा मिशन प्रेरकों को एवं जिला समन्व्यको को अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है।

उनके द्वारा किसी भी टाइम मीटिंग के नाम पर गाली गलौज करना मिशन प्रेरकों के साथ अभद्र व्यवहार करना महिला मिशन प्रेरकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनकी आदत हो गई है मिशन प्रेरकों को प्रताड़ित करना ऐसे कार्य टीम लीडर के द्वारा किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरी निकाय में स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं के अंतर्गत जिला समन्वयक एवं मिशन प्रेरकों की नियुक्ति शासन के आदेश के द्वारा की गई एवं टीम लीडर की भी नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई है, स्टेट लेबल एवं निकाय स्तर पर बैठे लगभग 115 पुरुष एवं महिलाओं को शासन के द्वारा पद दिया गया।

बता दें कि स्टेट लेवल पर बैठे हुए टीम लीडर नितेश शर्मा एवं उनके द्वारा बैठे हुए स्टेट पर उनकी टीम के द्वारा नगरी निकाय में कार्यरत मिशन प्रेरकों को दबाव पूर्वक कार्य कराया जाता है और उनको मानसिक एवं आर्थिक शोषण किया जाता है। मिशन प्रेरक जब उनकी बात उच्च अधिकारियों को पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो टीम लीडर एवं उनकी टीम के द्वारा नौकरी से निकाल देने एवं मानदेय रोकने की धमकी दी जाती है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

मिशन प्रेरक एवं टीम लीडर सभी को आउटसोर्सिंग के माध्यम पर नियुक्त किया गया है, जिस पर किसी भी मिशन प्रेरक जॉब से निकालते वक्त बिना कोई नोटिस के जवाब से पृथक कर दिया जाता है जो ऐसे में टीम लीडर जो कि आउटसोर्सिंग पर 15 सालों से बैठे हुए हैं उनकी शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा टीम लीडर नितेश शर्मा पर कोई भी कर्यवाही नहीं की जा रही है ना ही उन्हें और उनके द्वारा स्टेट मे बैठी टीम को हटाया जा रहा है उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है और उल्टा 115 मिशन प्रेरक को ही उच्च अधिकारी के द्वारा निकाले जाने की धमकी दी जा रही टीम लीडर से परेशानी हो रही है लेकिन उच्च अधिकारी अपने पावर का गलत उपयोग कर टीम लीडर नितेश शर्मा एवं स्टेट लेवल पर बैठे उनकी टीम को बचा रहे है उन्हें जॉब से ना निकालते हुए 115 मिशन प्रेरको को निकलने की धमकी दी जा रही है।

बता दें स्टेट मे बैठे टीम लीडर नितेश शर्मा एवं उनकी टीम मे अधिकारियो के बच्चो को ही पोस्ट दी गयी है बड़े पदों पर सिर्फ या तो अधिकारियो के बच्चे है या रसूकदार नेताओं के रिस्तेदार और इनकी सैलरी भी लाखो मे दी जा रही है जिसकी सूचना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया को हुई तो उन्होंने तुरंत मिशन प्रेरकों के साथ आकर समर्थन करते हुए शासन प्रशासन से टीम लीडर नितेश शर्मा एवं स्टेट मे बैठे हुए अधिकारियो के बच्चो जो नितेश शर्मा की टीम है बर्खास्त कर स्वच्छ भारत मिशन में हुए घोटालों की जांच कर इनपर कड़ी सी कड़ी कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles