Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Chennai में Special Sub Inspector ने खुद को गोली माकर किया Suicide, पिछले दो साल से Vishva Hindu Parishad के Office में था तैनात
chennai । देश के दक्षिम राज्य तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच यहां स्टेट आर्म्ड पुलिस फोर्स के एक स्पेशल सब-इंस्पेक्टर ( Special Sub-Inspector ) ने आत्महत्या ( Suicide ) कर ली। एसएसआई के इस कदम से हड़कंप मच गया है। दरअसल स्पेशल सब इंस्पेक्टर चेन्नई ( Chennai ) स्थित विश्व हिंदू परिषद ( Vishva Hindu Parishad ) के कार्यालय के पीछे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
एसएसआई के सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय इंस्पेक्टर ने कदम अवसाद में आ जाने की वजह से उठाया है। घटना चेन्नई की बताई जा रही है। हालांकि खुदकुशी करने वाले स्पेशल सब इंस्पेक्टर जी सेकर मूल रूप से वेल्लोर जिले के निवासी थे।

दो साल से वीएचपी कार्यालय में थे तैनात
सेकर राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 47वां पलाटून के एच कंपनी में SSI के तौर पर काम कर रहे थे। पिछले दो वर्षों से उन्हें विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।
खास बात यह है कि उन्होंने आत्महत्या भी वीएचपी कार्यालय के पीछे जाकर ही की है।
पुलिस को मिला नोट
एसएसआई ने के सुसाइड स्पॉट से पुलिस के एक नोट भी मिला है। इस नोट में लिखा है कि जी सेकर पिछले कुछ दिनों से आर्थिक परेशानी से गुजर रहे थे। दरअसल उन्होंने 25 लाख रुपए की कीमत की एक बिल्डिंग खरीदने के लिए बाजार से लोन लिया था।
इस लोन को चुकाने के लिए उनके पास पैसा नहीं होने से वे पिछले काफी समय से अवसाद यानी डिप्रेशन में चल रहे थे। इस डिप्रेशन के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।
हालांकि पुलिस को ये बात समझ नहीं आ रही है कि जब सेकर ने बिल्डिंग खरीदने के लिए 25 लाख रुपए का लोन लिया होगा तो इसे कैसे चुकाया जाएगा ये सोचकर ही लिया हो। ऐसे में अचानक इसको लेकर डिप्रेशन में आने वाली बात शंका जरूर पैदा करती है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने गोली का आवज सुनने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से शव को चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया।
यही नहीं पुलिस SSI की ओर से इस्तेमाल की गई बंदूक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले का जांच में जुट गई है।