
रायपुर. शहर के कई थानों में आने वाली शिकायतों पर देरी से कार्रवाई होने पर एसएसपी अजय यादव ने थानेदारों की क्लास ली । साथ ही सभी को निर्देश दिया कि आम लोगों की शिकायतों को बिना वजह पेडिंग न रखें। यथाशीघ्र उनका निराकरण करें। थाना स्तर पर ही उनकी समस्याओं को सुलझाएं। पीडि़तों को उच्च अधिकारियों तक जाने की स्थिति पैदा न करें। एसएसपी यादव ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूप में क्राइम मीटिंग ली। इसमें जिले के सभी थानेदारों के अलावा एएसपी, सीएसपी शामिल हुए। बैठक में जिले के अपराध की समीक्षा की गई।
आदतन अपराधियों पर बढ़ाएं कार्रवाई
एसएसपी यादव ने शहर के आदतन अपराधियों पर कार्रवाई बढ़ाने पर जोर दिया। सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि आदतन अपराधी, गुंडागर्दी या कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बढ़ाएं। आदतन अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।
पुराने अपराधों की करें जांच
विभिन्न थानों में कई पुराने अपराध हैं, जिनकी जांच आज तक नहीं हो पाई है। एसएसपी यादव ने उन पुराने अपराधों की भी नए सिरे से जांच करने के लिए कहा है। साथ ही किसी प्रकरण की जांच बेवजह नहीं रोकने का निर्देश दिया है।
तीन थानेदारों से मांगा स्पष्टीकरण
बैठक के दौरान मर्ग जांच और पेंडिंग मामलों को लेकर शहर के तीन थाना प्रभारियों की लापरवाही पर एसएसपी ने नाराजगी जताई। इन मामलों की जांच बेवजह रोक दिया गया था। इस पर एसएसपी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
z7pz7w