SSP प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश, सप्ताह भर में दूसरा ऑर्डर,रायपुर में बदले गए थानेदार

SSP प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया आदेश, सप्ताह भर में दूसरा ऑर्डर,रायपुर में बदले गए थानेदार

रायपुर पुलिस के इंस्पेक्टर्स का फिर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है। इसमें एक अफसर का तो एक सप्ताह में दूसरी बार ट्रांसफर है। दरअसल सप्ताह भर पहले इंस्पेक्टर योगिता को डीडी नगर थाने से विधानसभा थाना भेजा गया था। मगर अब उन्हें राजेंद्र नगर थाना भेजा गया। संशोधित आदेश जारी किया गया है। उनके अलावा 3 और इंस्पेक्टर हटाए गए हैं।

आदेश जारी

7 दिन पहले जिले भर के 23 थानों के प्रभारी बदल दिए गए । कुल 27 निरीक्षकों के तबादले में 23 लोग पुलिस लाइन की प्रतीक्षा सूची से निकालकर थानों और विभिन्न कार्यालयाें में भेजा गया । राजधानी के तेलीबांधा थाने की प्रभारी रहीं सोनल ग्वाला को खमतराई का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी बृजेश तिवारी को खरोरा भेजा गया है