Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सिरपुर में हाथी का आतंक, इस शहर के नजदीक भी मौजूद है हाथियों का झुंड
महासमुंद। महासमुंद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पुरातात्विक नगरी सिरपुर में हाथी के प्रवेश करने से हड़कंप मच गया है। हाथी ने वन विभाग डिपो के मेन गेट को तोड़ दिया है। इलाके में किसानों की फसल को हाथी ने बर्बाद कर दिया है।

सिरपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से तीन हाथी मौजूद हैं। महासमुंद वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है।
वहीं गरियाबंद में भी हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। जिले के बारुका और पोड के बीच स्थित पहाड़ों पर हाथियों ने डेरा जमा रखा है। ग्रामीणों ने हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दे दी है । वन विभाग ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की मुनादी कराने की बात कह रहा है।
hi5g9k
tg2eii