Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
शराब मुद्दे पर छग सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच जोरदार बहस
रायपुर: विधानसभा के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। शराब मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्षी विधायकों के बीच जोरदार बहस हुई। सदन में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। इससे पहले विपक्ष ने शराब, बोरोजगारी और कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।
वहीं, सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से कहा कि बस्तर में मांग अनुसार शराब की ब्रांड नहीं मिल रही है। लोगों को दूसरे ब्रांड का शराब पीने मजबूर किया जा रहा है। इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिस ब्रांड की मांग होगी, जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछा कि प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्त करने का मापदंड क्या है? किसी प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं कराई गई? प्लेसमेंट एजेंसी सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री लखमा ने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी के 700 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। गड़बड़ी करने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
j620c3
sm4w3z