रेलवे ज़मीन पर भू माफियाओ का कब्जा को लेकर सौपा ज्ञापन

रायपुर / रेलवे की जमीन पर आये दिन कब्जा किया जाता रहा है, पर ताज्जुब कि बात है कि रेलवे ज़मीन पर भू माफियाओ द्वारा अवैध कब्जा करने में कुछ रेल अधिकारी कर्मचारी साथ दे रहे हैं।

मालूम हो कि गोंदवारा गेट नंबर 424 के डाउन बाईपास रेल लाइन से लगी रेलवे की बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओ द्वारा अवैध कब्जा कर खरीदी ब्रिकी की जा रही है। पहले भी रेल जमीन को भू माफियाओ ने आमजनता को अपना जमीन बताकर गुमराह करते हुऐ बेच दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों को शिकायत करने पर रेल विभाग द्वारा किसी प्रकार कारवाही नही किया जाना किस ओर इशारा कर रही हैं रेल विभाग सवालो के कटघेरे में खडी नजर आ रही हैं।

आज वर्तमान समय में फिर भू माफियाओ द्वारा पुनः रेल जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने के विरोध में भाजपा सासंद प्रतिनिधि प्रीतम महानंद ने मंडल रेल प्रबंधक को ञापन सौपा गया। जिसमें मांग की गई कि रेल जमीन को भू माफियाओ से मुक्त कराई जाये, रेल विभाग द्वारा भू माफियाओ पर कारवाही नही किये जाने को लेकर रेल विभाग के कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न चिंह लग रहे हैं। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान सासंद प्रतिनिधि ने भू माफियाओ पर जल्द कारवाही कर बेशकीमती रेल जमीन को मुक्त कराने को लेकर मांग की गई।

साथ ही रेल प्रशासन के रेल नियम पीपीई सेकशन 147 अधिनियम के तहत जल्द कारवाही ना किये जाने व भूमाफियाओ को संरछण देने व कुछ रेल अधिकारी कर्मचारी द्वारा भू माफियाओ से साठगांठ किये जाने के विरोध में भाजपा द्वारा रेल मंडल कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया जायेगा जिस पर संपूर्ण जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। सौपे जाने के दौरान भाजपा सांसद प्रतिनिधि प्रीतम सभापति महानंद के साथ अन्य भाजपागण उपस्थित रहे हैं।