Friday, April 19, 2024

अचानक ‘Indigo’ के प्लेन के नीचे आ गई कार, पहिये से टकराते-टकराते बची

नई दिल्ली: विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को ‘इंडिगो’ के ‘ए320नियो’ विमान के नीचे आ गई. हालांकि उसके ‘नोज व्हील’ (आगे के पहिये) से टकराने से बाल-बाल बच गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच करेगा. विमानन उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

जानकारी के अनुसार इंडिगो विमान VT-ITJ स्टैंड  स्टैंड नंबर 201 पर खड़ा था. एक गो ग्राउंड मारुति, स्विफ्ट डिजायर वाहन इस विमान के करीब आ गया और विमान के आगे वाले हिस्से के नीचे रुक गया. विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ या किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई.वहीं शराब के सेवन के लिए ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइज़र (बीए) परीक्षण किया गया है और यह नकारात्मक पाया गया है.
विमान निर्धारित प्रस्थान समय पर उड़ा है. जबकि आगे की जांच डीएएस-एनआर के कार्यालय द्वारा की जा रही है.पीटीआई-भाषा’ ने विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ और ‘गो फर्स्ट’ दोनों ने इस संबंध में बयान के लिये संपर्क किया, हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles