काॅलेज रोड एवं छठ घाट सूरजपुर तक
मंत्री ताम्रध्वज साहू
जल्द होगा सड़क का डामरीकरण
सूरजपुर :लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू का सूरजपुर जिले में प्रथम आगमन हुआ। मंत्री साहू के साथ संसदीय सचिव लोक निर्माण विभाग एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का भी आगमन हुआ.
इस दौरान हेलीपैड पर्री में सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके पश्चात् मंत्री ताम्रध्वज साहू विश्रामगृह की ओर रवाना हुए, जहाॅ पर जिला पुलिस बल सशस्त्र पुलिस के द्वारा गृहमंत्री को गाॅड ऑफ़ आनर की सलामी दी गई. विश्रामगृह में नगरपालिका अध्यक्ष के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े की उपस्थिति में उन्होनें आमजनता से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं पर लोगों के आवेदन लिए एवं जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है.

इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने हमेशा गरीब, किसान, आमजन से जुडे मुद्दों पर विचार कर योजनाओं पर कार्य किया है और इसी प्रकार आगे भी विकास की राह पर विभिन्न योजनाओं पर कार्य करेंगें.
उन्होंनें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहा कि वार्ड में केवल सड़क, पानी की समस्या ही नहीं रहती सरकार तक आमजनों की बातों को पहुचाएं, जिससे यह पता लग सके कि वास्तविकता में आम व्यक्ति शासन से क्या चाहता है. इसके लिए कार्य करने पर ही लोगों का हमेशा समर्थन प्राप्त हो सकता है. मंत्री साहू ने जिलेवासियों को दिपावली पर्व की अग्रिम बधाई दी है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नगरपालिका अध्यक्ष एवं जनभागीदारी अध्यक्ष पं. रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय की मांग पर सूरजपुर के काॅलेज रोड का डामरीकरण हेतु लगभग 40 लाख राशि प्रदाय करने की घोषणा की एवं सूरजपुर छठ घाट तक भी सड़क निर्माण हेतु स्वीकृति देते हुए संबंधित विभाग को प्राक्कलन तैयार करने निर्देशित किया है.
विश्रामगृह से मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य कार्यक्रम स्थल माता कर्मा चैक पहुॅचे जहाॅ माता कर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण प्राण प्रतिष्ठा आरती करके किया गया। इसके पश्चात् साधुराम सेवाकुंज में साहू समाज के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागरण अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए हैं, जिसमें उन्होंने साहू समाज के साथ ही समस्त समाज के लोगों को विकास करने के लिए नशे से दूर रहने आव्हान किया है.
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाने के साथ-साथ अपने उद्बोधन में कहा कि समाज का पहला एजेंडा सामाजिक समरसता है, इसी पर अमल करके सामाजिक विकास किया जा सकता है. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान चलाये गये सोशल डिस्टेंसिग के नारे को फिजीकल डिस्टेंस ही रखने कहा जिससे समाजों में दूरी न आयें एक समाज का दूसरे समाज के प्रति प्रेमभाव बना रहे.
कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य संजय, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, वार्ड पार्षद पुष्पलता साहू, कुसूमलता राजवाडे़, गैबीनाथ साहू, अजय सिंह, अजय सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, बिहारी लाल कुलदीप और साहू समाज के लोग उपस्थित थे.