Thursday, March 28, 2024

वसूली के लिए प्रधान पाठक का निलंबन :संजय तिवारी अध्यक्ष (छ. ग.वि. शि. क. संघ)

छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने एक बयान जारी कर मनोहर सिंह सुधाकर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर सरगुजा के निलंबन का तीव्र विरोध किया है । संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की प्राथमिक , माध्यमिक विद्यालय में एक मात्र पार्ट टाइम स्वीपर होते है वे भी 16जून से हड़ताल पर है ऐसे में इन विद्यालय में कक्षा कक्ष की सफाई कौन करेगा ,,,प्रधान पाठक ?शिक्षक?या संयुक्त संचालक जी? खुद करेंगे ,,! श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ देश व प्रदेश में गांधी जी की बेसिक शिक्षा पर चर्चा होती है ,दूसरी तरफ गांधी जी के तौर तरीके से काम करने पर अधिकारी एक प्रधान पाठक को निलंबित कर देते है । श्री तिवारी ने कहा की प्राथमिक, माध्यमिक,या किसी श्रेणी की विद्यालय की सफाई करना उस स्कूल के बच्चो का मूल अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है ऐसे में इस आधार पर श्री सुधाकर जी को कैसे निलंबित किया गया,,गांधी जी साबरमती आश्रम की साफ सफाई ,आश्रमवासियों से करते व कराते रहे थे ,,स्वालंबन की शिक्षा देते रहे ऐसे में प्रदेश के अधिकारी किस आधार पर निलंबन का खेल खेला है उसकी जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा की प्रत्येक शाला में शनिवार को साफ सफाई बच्चो द्वारा की जाती रही है तथा वर्तमान में अंशकालिक सफाई कर्मचारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल के चलते सभी स्कूलों में कक्षा कक्ष की साफ सफाई बच्चो द्वारा ही की जा रही है अधिकारी किस किस प्रधान पाठक को निलंबित करेंगे ? संघ के रोहित साहू , भरत तंबोली एस पी यादव, डी पी ध्रुव,डोमार सिन्हा, प्रकाश साहू, लोचन साहू अरविंद चंद्रवंशी प्रेमशंकर ध्रुव,पंकज दुबे, छवि राम साहू ,नंद कुमार सिन्हा,गिरीश वर्मा , वेदराम बांधे,भागीरथी वर्मा ,शिव नारायण तिवारी ,अशोक वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त संचालक सरगुजा के कृत्य की निंदा करते हुए प्रधानपाठक सुधाकर की तत्काल बहाली किए जाने की मांग की है । पदाधिकारियों ने इसे निलंबन की आड़ में वसूली करने का प्रयास जैसा बताया है

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles