बच्चों और महिलाओं से संबंधित अपराध में गंभीरता से कार्रवाई करे – आई.जी दीपांशु काबरा

Chhattisgarh Digest News : Edited by : Nahida Quraishi, Farhan Yunus.

बिलासपुर : जिले में रक्षा टीम के दो वर्ष पूरे होने पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आइजी दीपांशु काबरा ने पुलिस अधिकारियों को बच्चों और महिलाओं से संबंधित अपराध में गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए कहा।

प्रार्थना सभाकक्ष में हुए कार्यक्रम में आइजी काबरा ने कहा कि टीम को महिला हेल्प लाइन नंबर और रक्षा टीम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवी संस्था भी आगे आएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने स्वयंसेवी संस्थाओं और रक्षा टीम को समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने रक्षा टीम और पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान लघु नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें रक्षा टीम के उद्देश्यों को बताया गया। इस अवसर पर एएसपी ओपी शर्मा, संजय धु्रव, रोहित बघेल समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version