Sunday, September 8, 2024

शिक्षक और सहायक शिक्षक वरिष्ठता सूची दावा आपत्ति हेतु सूची जारी

शिक्षक और सहायक शिक्षक वरिष्ठता सूची दावा आपत्ति हेतु सूची जारी

उपरोक्त विषयानुसार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग एवं प्रशिक्षित स्नातक

शिक्षक एल.बी./ शिक्षक नियमित (भर्ती नियम 2019 के तहत नियुक्त) की पदक्रम हेतु सूची उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त सूची का अवलोकन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को करावें। किसी प्रकार

की कोई आपत्ति/त्रुटि/सेवानिवृत्ति / न्यायालय प्रकरण / दिव्यांगता / संशोधन अथवा कर्मचारी के

छुटे हुए नाम जोड़ने हेतु अभ्यावेदन प्राप्त होते हैं, तो अभ्यावेदन का परीक्षण सेवा पुस्तिका से करते हुए पात्रता के संबंध में स्पष्ट अभिमत सहित जानकारी सप्रमाण पृथक पृथक, निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 18 अप्रेल 2024 तक इस कार्यालय को हार्ड एवं सॉफट कापी में अनिवार्यतः उपलब्ध करावें।

महत्वपूर्ण निर्देश :-

  1. भली-भांति परीक्षण करने के पश्चात् ही इस कार्यालय को जानकारी प्रेषित करें, अपूर्ण एवं गलत जानकारी स्वीकार नहीं की जावेगी ।
  2. उपरोक्त सभी जानकारी दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में होना अनिवार्य है।
  3. छूटे हुए कर्मचारियों का नाम जोड़ने हेतु जानकारी वरिष्ठता सूची के कालम अनुसार प्रस्तुत करें।
  4. जन्मतिथि (दिन-माह-की) के अनुसार होना चाहिए ।
  5. व्यापम भर्ती 2019 से नियुक्त कर्मचारियों का नाम जोड़ने हेतु अभ्यावेदन प्राप्त होने पर संबंधित की नियुक्ति आदेश की कॉपी एवं व्यापम ऑल ओवर रैंक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को प्रेषित करें।
  6. उक्त सूची में शैक्षणिक योग्यता स्नातक / स्नातकोत्तर अंकित करें, स्नातक का समूह – कला/विज्ञान/वाणिज्य अंकित करें एवं स्नातकोत्तर का विषय संलग्न सूची अनुसार विषय कोड अंकित करें
  7. मृत्यु/सेवानिवृत्त हो गये कर्मचारियों की जानकारी देवें।
  8. रायपुर जिले में नियुक्त कर्मचारी जो अन्य जिलों / अन्य संस्था में प्रतिनियुक्ति में कार्यरत है उनकी वरिष्ठता इस कार्यालय द्वारा जारी की जानी है अतएव प्रतिनियुक्ति में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी अवश्य देवें।
  9. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय में अन्य जिले से प्रतिनियुक्ति में आये हुए कर्मचारियों की जानकारी प्रस्तुत नहीं किया जावे।
  10. यदि संबंधित का स्थानांतरण हुआ है तो स्थानांतरण संबंधी जानकारी अक्श्य अंकित करें।
  11. संबंधित कर्मचारियों को निर्देश्चित किया जाता है कि आवेदन सीधे इस कार्यालय में जमा न

करें। संस्था प्रमुख के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे ।

  1. निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा ।
  2. सूची देखने के लिए कार्यालय की मेन साइड पर क्लिक कर देखें पूरी सूची

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles