चोर महिलाओ का आतंक , 3 किलो चांदी लेकर फरार

रायपुर में महिला चोरों के एक गैंग ने गहने गलाने वाली एक दुकान से 3 किलो चांदी चुरा ली। ये महिलाएं भीख मांगने के बहाने दुकान मे घुसी थीं। चोरी की वारदात CCTV में भी कैद हुई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बूढ़ापारा निवासी अजित पाटिल की सदर बाजार में श्री कृष्णा रिफायनरी नाम से सोना-चांदी गलाई करने का दो दुकानें हैं। कर्मचारी महादेव मौरे और संतोष कांबडे एक दुकान में सोमवार सुबह करीब 11 बजे बैठे थे। इसी दौरान 5-6 औरतें बच्चों को लेकर भीख मांगने आ गईं। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने अजित को कॉल कर जानकारी दी। संदेह होने पर अजित दुकान पहुंचे और गल्ला चेक किया तो चांदी का डल्ला गायब था।

CCTV में चांदी का डल्ला उठाती दिखीं महिला
चांदी से भरा झोला दुकान से गायब होने पर अजित ने वहां लगे CCTV फुटेज चेक किया। उसमें दिखा कि एक महिला दुकान के अंदर घुसी और तिजोरी खोलने का प्रयास किया। तिजोरी नहीं खुली तो उसके पास रखी चांदी से भरा झोला लेकर चली गई। उसमें करीब 3 किलो चांदी थी, जिसकी कीमत 2.20 लाख रुपए बताई जा रही है। दुकानदार ने महिलाओं के बारे में आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पिछले महीने भी सराफा दुकान से हुई थी करोड़ों की चोरी
इससे करीब महीने भर पहले भी सदर बाजार के नहाटा मार्केट में करोड़ों की नकबजनी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सराफा कारोबारियों से नौकरों की लिस्ट मांगी। हालांकि उसे अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। फिलहाल इस चोरी को लेकर पुलिस टीम बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भेजी गई है। साथ ही ऐसी भीख मांगने वाली महिलाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि यह गैंग है जो भिखारियों के वेश में चोरी कर रहा है।