डंगनिया-ब में जंगली सुवरों का आतंक, दर्जनों की तादाद में रहवासी इलाको में चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत

डंगनिया-ब में जंगली सुवरों का आतंक, दर्जनों की तादाद में रहवासी इलाको में चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत

बेमेतरा/बेरला:- बेरला विकासखण्ड के डंगनिया (ब) में गर्मी के बढ़ते ही दिन-प्रतिदिन जंगली सुवर देखने के मामले सामने आ रहे है।जिसमे गाँव की खेतो व बाड़ियों में करीब डेढ़ दर्जन की तादाद में जंगली सुवर घूम रहे है।जिससे गाँव मे दहशत का वातावरण भी बन रहा है।चूंकि विदित हो कि मुख्यतः गन्ने की फसलों एवं बड़े झाड़ियों के झुरमुट के बीच रहने वाला जंगली सुवर वैसे तो आम आदमी के लिये जानलेवा व खतरनाक माना जाता है।दरअसल ये जानवर अपने सींगों से सामने वाले पर अंधाधुंध वार करते है इसलिए इनका मुठभेड़ काफी नुकसानदेह साबित होता है।जब यह जंगली पशु रहवासी इलाकों में पहुंचते है तो उन इलाकों में लोग इन्हें देखकर सहम जाते है।कुछ ऐसी ही स्थिति इन दिनों बेरला के डंगनिया-ब, सण्डी, बहिंगा, बहेरघट, टकसीवा, इत्यादि गाँवो में नज़र आ रहा है, क्योंकि पानी की कमी एवं चारे की तलाश में गन्ने की खेतो व झाड़ियों के झुरमुट से निकलकर रहवासी इलाको में घूमते देखे जा रहे है।जिसमे दर्जनों शावकों के साथ दो-चार बड़े सुवर क्षेत्र में घुसपैठ कर लोगों को भयभीत कर रहे है।इस सम्बंध में स्थानीय जनपद सदस्य दरबारी राम साहू ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में उनकी चहलकदमी बढ़ी है।हालांकि अभीतक जंगली सुवरो के दल के किसी भी ग्रामीण को नुकसान नही पहुंचाया है।