Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमेर से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम घोषित
छत्तीसगढ़। धमतरी में पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर 37 दिनों बाद आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने नागु को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है।

18 जून की रात रेत माफिया ने पंचायत सदस्य और उसके साथियों को बंधक बनाकर बेदम पिटाई की थी। पंचायत सदस्य ने रेत के अवैध खनन का विरोध किया था।
पंचायत सदस्य की रोक से बिफरे रेत माफिया ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की थी। इस मामले में पहले ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
लेकिन मुख्य आरोपी और माफिया नागु चंद्राकर फरार चल रहा था। नागु चंद्राकर पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
3mtizx
5kh6vv