दुर्घटना / चालक ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर नाली में आधी फंसकर चलने लगी कार

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

बिलासपुर. सीपत अंतर्गत थाना चौक के पास शुक्रवार रात वाहन कार चालक ने पहले बाइक को टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद कार नाली में आधी फंसकर चलने लगी और सड़क किनारे गुजर रहे ३ युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों युवक कार में फंसकर घिसटते चले गए। वेल्डिंग दुकान के बोर्ड से टकराने के बाद कार पलट गई। दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सीपत पुलिस के अनुसार रतनपुर थानांतर्गत ग्राम धौराभाठा निवासी घनश्याम सिंह अयाम पिता सूरज सिंह ( 35) बाइक मैकेनिक था। शुक्रवार रात वह बाइक सीजी 10 ईए 8791 से वापस गांव जा रहा था। वह थाना चौक के पास पहुंचा था तभी चौक की ओर से आ रही सफेद रंग की ईको कार सीजी 12एएस 3703 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद कार सड़क किनारे नाली में फंसकर चलने लगी। इसी समय सीपत में तेरहवीं कार्यक्रम में आए मोपका निवासी शिवराम बैसवारे, गौरव उर्फ विक्की करियारे पिता गणेश ( 19) और तालाब से नहाकर लौट रहे सीताराम धीवर पिता तेजराम सड़क किनारे पैदल जा रहे थे।

कार चालक ने तीनों को अपनीचपेट में ले लिया। कार में फंसकर तीनों 50 मीटर तक घसीटते चले गए। इसके बाद कार वेल्डिंग दुकान के बोर्ड से टकराने के बाद पलट गई। कार में सवार चालक समेत 4 युवक कार से उतरकर भाग गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉयल 112 और संजीवनी 108के कर्मचारियों ने घायल शिवराम, घनश्याम, गौरव और सीताराम को सिम्स लेकर गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टर ने घनश्याम, गौरव और सीताराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवराम का उपचार चल रहा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment