
कबीरधाम। कबीरधाम जिले की कुंडा थाना पुलिस ने इंजीनियर की नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी मुंगेली जिला के फास्टलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोसमतरा का रहने वाला है। अपने आप को नेताओं का करीबी बताकर 2015 में ठगी की थी, लेकिन पैसा देने के बाद भी न ही नौकरी लगी न पैसा वापस मिला।
आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल कुंडा थाना अंतर्गत गाँव के युवक में रिपोर्ट दर्ज कराए थे कि 2015 में पीडब्ल्यूडी विभाग में इंजीनियर के पद पर वैकेंसी निकली थी, जिसपर आरोपी जलेश्वर टण्डन ने नौकरी लगाने का दावा किया, जिसके लिए 17 लाख लगने की बात कही। पीडित ने 17 लाख नगद दे भी दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी, नौकरी न लगने पर पैसा वापस मांगा गया लेकिन सिर्फ 5 लाख रुपए ही वापस किये गए। कई बार सम्पर्क करने के बाद भी आरोपी पैसों के लिए घुमाता रहा। तब कुंडा थाना में मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर जलेश्वर टण्डन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।