दुर्ग-भिलाई के लोगों को बिलासपुर जाना है तो उन्हें रायपुर सिटी के भीतर अब नहीं जाना पड़ेगा। टाटीबंध से धरसींवा (बिलासपुर रोड) तक व्हाया धनेली 15 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनकर तैयार है। इसे अभी सिलतरा बाइपास रोड नाम दिया गया है। टाटीबंध चौक पर मुहाने के पास इसे जोड़ने का ही काम बचा है।
टाटीबंध से धरसीवां की दूरी 24 से कम होकर 15 किमी रह जाएगी
टाटीबंध से धरसीवां (बिलासपुर रोड) तक करीब 24 किलोमीटर है। मार्ग में हीरापुर, सरोरा, बेंद्री, स्टेशन रोड, उरला, बिरगांव, बंजारीधाम समेत अन्य स्थान आते हैं। रोड में ट्रैफिक भी बहुत अधिक है। बिरगांव के पास ट्रैफिक बहुत सघन हो जाता है। इसकी वजह से इतनी दूरी तय करने में अक्सर एक से सवा घंटे लग जाते हैं। बाईपास 15 किमी लंबी है। 20 मिनट में ही धरसीवां पहुंचा जा सकेगा।
15 किलोमीटर लंबी है नया बाइपास मार्ग
32 करोड़ की लागत से बनी है सड़क
95 फीसदी काम हो चुका है पूरा
35 मिनट कम से कम की होगी बचत
09 किलोमीटर दूरी भी कम पड़ेगी