Friday, March 29, 2024

खाद को लेकर सियासी जंग के बीच समस्या को लेकर सड़क पर उतरे जिले के किसान

किशोर कर महासमुंद

खाद को लेकर सियासी जंग के बीच समस्या को लेकर सड़क पर उतरे जिले के किसान

महासमुंंद – खाद और बिजली की समस्या के चलते छत्तीसगढ़ के किसान परेशान हैं। इसे लेकर सियासी दल आमने सामने हैं लेकिन किसानों की समस्या हल होते नहीं दिख रही है। अभी हाल ही में बीजेपी ने रैली व जनसभा कर भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरे प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत हो रही है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है. अगर बीजेपी को किसानों के लिए प्रदर्शन करना है तो दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर जाकर विरोध करे. ये तो सियासी जंग है।

महासमुंद जिले में आज दिखा किसानों का गुस्सा

बागबाहरा पिथौरा मार्ग पर आज किसानों ने चक्काजाम कर ये बता दिया है कि किसानों का गुस्सा बिजली और खाद की किल्लत को लेकर है। बतादें, एक तरफ प्रदेश में पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण खेत सूख रहे हैं। ऐसे में जिन किसानों के पास सिचाई का साधन है वैसे किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती जारी है। ग्राम तेंदू कोना में सैकड़ों किसानों ने आज सड़क पर बैठकर खाद और बिजली की समस्या के लिए जमकर नारेबाजी की और आक्रोश प्रकट किया जिसके चलते घंटो तक सड़क पर चक्का जाम रहा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles