Reported by : दिनेश चंद्र कुमार (रायपुर)…
छत्तीसगढ़ डोमार समाज ने की सामाजिक ज़मीन व भवन की माँग मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन…
रायपुर : छत्तीसगढ़ डोमार समाज अध्यक्ष भरत कुंडे एवं उनकी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ डोमार समाज ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर अपना सामाजिक दर्द, आज़ादी के बाद से आज तक जो सामाजिक पिछड़ा पन है, उस पर विस्तार से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुवे अपनी बात रखी।
क्यूँकि प्रदेश में डोमार समाज ऐसा समाज है, जो आर्थिक कारणों से निरंतर जूझ रहा हैं समाज की जनसंख्या रायपुर में एक लाख के लगभग है, उसके बाद भी समाज के पास अपना खुद का एक भी भवन नही है, जिनके पास समाज के लिए सामाजिक बैठक करने सांस्कृतिक कार्य के लिए भी स्थान नही है, उससे समाज का पिछडापन सामने आता है, और सभी को दिखता हैं।
छत्तीसगढ़ डोमार समाज के अध्यक्ष भरत कुंडे ने इस गम्भीर समस्याओं पर अपना दर्द बयाँ करते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी बात रखी जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने बात सुनते हुवे कहा की यह समाज के लिए बेहद गहें चिंतन का विषय है, और सामाजिक विशेष पैकेज बनाकर हमारे समाज के लिए 2 से 3 एकड़ ज़मीन तथा उस पर सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन बना दिया जाएगा जिसपर समाज को नाज़ होगा। तथा मुख्यमंत्री जी ने माँग पूरी करने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से छतीसगढ़ डोमार समाज के प्रदेश प्रवक्ता नीलेश लंगोट, जयगोविंद बेरिहा वरिष्ट समाजसेवी, रोहित बाघ, रितेश समुन्द्रे, कु. अंजू लंगोटे, सिकन्दर उसरवरसी, आदि डोमार समाज के लोग सम्मिलित हुए।