कोमाखान रजवाड़ा के राजा को मिली जान से मारने की धमकी

कोमाखान रवाजाड़ा के राजा वार्ड क्रमांक-3 निवासी थियेन्द्र प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत राजा ने थाना कोमाखान में की है।
पुलिस के अनुसार राजा थियेन्द्र प्रताप राधाकृष्ण जगन्नाथ हनुमान मंदिर ट्रस्ट कोमाखान के अध्यक्ष व राजपरिवार, सुअरमाल गढ़ के सदस्य हैं। उनके मोबाइल पर 9529286587 नंबर से गाली-गलौच करते राधाकृष्ण मंदिर के मामले में हस्तक्षेप करने से मना किया गया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।