मगरमच्‍छ को मैक्सिको के मेयर ने चुना अपना जीवनसाथी,पढ़िए पूरी खबर

मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर क्‍टर ह्यूगो ने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक मगरमच्‍छ को अपनी पत्‍नी के रूप में अपना लिया है. उनकी यह शादी अब सुर्खियां बटोर रही है. मेयर की शादी में हजारों लोगों ने शिरकत की और सभी रस्‍में बखूबी निभाई गईं. दरअसल यह आयोजन पर्यावरण, इंसानों और जानवरों के बीच के रिश्‍ते को लेकर किया गया था. ऐसा करना यहां आम बात है और लोगों को लगता है कि ऐसा करने से वे ईश्‍वर से अपनी मनचाही चीज पा सकेंगे. लोगों की आम इच्‍छा अच्‍छी बारिश, और मछुआरों के लिए भरपूर मछली पाना होती है.
मगरमच्‍छ से शादी का पुराना चलन है
मैक्सिको में मगरमच्‍छ से शादी करने की पुरानी परंपरा है और लोग बताते हैं कि ऐसा 1789 से हो रहा है. इसके लिए कई रस्‍में की जाती हैं. इसमें सबसे पहले मगरमच्‍छ का नामकरण होता है. उसके बाद शादी की तारीख तय कर, उस दिन मेहमानों और अपने रिश्‍तेदारों को बुलाया जाता है. सबके सामने यह शादी पूरी होती है. ऐसी मान्‍यता है कि ऐसा करने से लोगों का और इलाके का भला होता है.

Exit mobile version