जगदलपुर : सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित, 28 दिसम्बर तक करवा सकते हैं ऑनलाईन प्राथमिक दर्ज

जगदलपुर :लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक भर्ती हेतु संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये गए है। अभ्यर्थी  http://www.eduportal.cg.nic.in पर ऑनलाईन प्राथमिकता शिक्षक के (सभी विषय) 16 से 28 दिसम्बर तक ऑनलाईन प्राथमिक दर्ज करने हेतु कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण बस्तर संभाग जगदलपुर में भी सुविधा केंद्र उपलब्ध कराया गया है।

जिसमें अभ्यर्थी उपस्थित हो कर अपनी प्राथमिकता की प्रविष्टि करा सकते हैं। सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर भर्ती हेतु बस्तर संभाग अंतर्गत आने वाले जिले में उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन याचिका क्रमांक/1081/2020 में पारित अंतरिम आदेश के द्वारा नियुक्ति पर रोक लगाई गई है।

अतः इन जिलों में नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से प्राथमिकता नहीं ली जा रही है। संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत विवरण की जानकारी cgvyapam.choice.gov.in पर जारी किये गए थे।