छ.ग. विधानसभा मानसून सत्र दूसरा दिन, नेता प्रतिपक्ष का pwd पदस्थापना को लेकर सवाल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

विधानसभा मानसून सत्र दूसरा दिन : नेता प्रतिपक्ष ने उठाया pwd के पदस्थापना को लेकर सवाल.

नेता प्रतिपक्ष – PWD के उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की पदस्थापना क्यों नहीं हो रही है ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चार दिवसी मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों की कोरोना जांच की व्यवस्था करने की जानकारी दी।

जिसके बाद सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने सदन में PWD मंत्री से उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की पदस्थापना क्यों नहीं होने को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार सामान्य प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अधिकारियों की वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापना किया जा रहा है।

पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ जनता पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य की राजनीति और विकास में उनके योगदान पर चर्चा हुई। वहीं आज दूसरे दिन सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ।

Leave a Comment