Friday, September 20, 2024

म.प्र.: वेब सीरिज और फिल्मों की शूटिंग पर रहेगी नजर, राज्य सरकार ने लिया यह फैसला…

देश में इन दिनों वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्मर्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर कई तरह की आपत्तियां समाने आ रही हैं। इसके चलते मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार, राज्य के ऐतिहासिक स्थलों, पवित्र स्थलों और मंदिरों के भीतर फिल्माए जाने वाले दृश्यों और कॉन्टेंट पर कड़ी नजर रखेगी।

बता दें कि केन्द्र सरकार ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि सभी ओटीटी प्लेटफॉमर्स और न्यूज वेबसाइट अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे। बीते दिनों विक्रम सेठ के उपन्यास पर बनी ए सूटेबल ब्वॉय, नामक वेब सीरीज में एक मंदिर के भीतर फिल्माए गए किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह सीन खारगोन जिले के महेश्वर मंदिर में फिल्माया गया था। अब रीवा में सिट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के दो एक्जिक्यूटिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उन पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि हमने जिले के अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि वे पवित्र स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों में फिल्माए जाने वाले दृश्यों को रिकॉर्ड करें। पवित्र स्थानों पर अश्लील दृश्यों को नहीं फिल्माया जा सकता। अधिकारियों की एक टीम इस तरह के कंटेंट और दृश्यों को चेक करेगी। कोई भी गलती या उल्लंघन होने के जिनम्मेदार निर्देशक और निर्माता होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कंटेंट और दृश्यों को जांचने के लिए कड़े दिशा-निर्देश बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश में शूटिंग करते हुए मनोरंजन कंपनी को इन सभी नियमों का पालन करना होगा। हालांकि, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि मनोरंजन के क्षेत्र में यह लोगों को मध्य प्रदेश को न चुनने का बड़ी कारण होगा। एक पर्यटन कंपनी के मालिक अक्षय हुंका ने कहा कि हम किसी भी ऐसे सीन के पक्षधर नहीं हैं जो कि किसी की भावनाओं को आहत करे, लेकिन ऐसे नियमों की वजह से निर्माता और निर्देशक मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए चुनने से बचेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता जे पी धनोपिआ ने कहा, “दिशा-निर्देश बनाना एक अच्छा कदम है लेकिन यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आड़े नहीं आना चाहिए। इन चीजों पर नजर रखने की आड़ में बीजेपी की सरकार मॉरल पुलिसिंग करेगी।”

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles