धरसीवां – किराएदार के सुने मकान में चोरी, लैपटॉप और लॉकर का सामान हुआ पार…

Reported by : रिज़वान कुरैशी (धरसीवां)…

रायपुर / धरसीवां के वार्ड नम्बर 6 में एक सुने मकान में बीती रात 2 नवंबर को चोरी की वारदात हुई । सुबह आस पास के लोगों ने जब द्वख के घर का दरवाजे के ताला टूटा हुआ है, तब चोरी की आशंका होते हुवे धरसीवां थाने में जानकारी दी गई है।

जानकारी अनुसार वार्ड नम्बर 6 के जिस मकान में चोरी हुई है वह पिछले 10 वर्ष से किराये पर है जिसका मकान मालिक सफर खान और किरायेदार प्रमोद देवांगन है।
बताया जा रहा है किरायेदार लगभग 1 हफ्ते से मकान में नही है वह बाहर गया हुआ है, वहीं बीती रात की चोरी में घर से क्या-क्या चोरी हुई कह पाना मुश्किल है। बताया जा रहा है घर से एक लैपटॉप और आलमारी लॉकर में रखे समान चोरों ने पर कर दिया है।

Watch video :

धरसीवां/ वार्ड 6 के मकान में बीती रात को चोरी।

किरायेदार को फोन पर इसकी जानकारी दे दी गई है साथ ही पुलिस ही पुलिस भी अपनी कार्यवाही कर रही है, पुलिस का कहना है कि बीती रात चोरी की घटना हुई है, पर अभी पूरी तरह से पता नही चल पाया है के घर से क्या-क्या चोरी हुई, हम आगे छानबीन कर रहे है।