Friday, April 19, 2024

फुलझरिया बापू द्वारा वर्षों से आयोजित “गांधी पदयात्रा सप्ताह” का इस वर्ष लॉकडाउन के चलते सांकेतिक आयोजन

तोषगांव के सतपथी परिवार का अनूठा आयोजन, राष्ट्रपिता एवं फुलझरिया बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने 77 वर्षों से निरंतर चल रहा है “गांधी पदयात्रा सप्ताह”

सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)

महासमुंद : देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले फुलझर के बापू कहलाने वाले स्वर्गीय पंडित जयदेव सतपथी द्वारा शुरू किए गए “गांधी पदयात्रा सप्ताह” को आज भी उनके परिवार जन निरंतर आयोजित करते आ रहे हैं. महासमुंद जिले के सराईपाली बसना क्षेत्र फुलझर अंचल में प्रसिद्धि पा चुके गांधी पदयात्रा सप्ताह को लेकर अंचल के लोगों में लगातार उत्साह बना हुआ है.

गांधी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर पिछले 77 वर्षों से यह पदयात्रा निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और लाकडाउन के चलते इस पद यात्रा का सांकेतिक आयोजन किया जा रहा है लेकिन विशेष सावधानी बरती जा रही है और सभाओं का नहीं किया जा पा रहा है.

सतपथी परिवार एवं गांधी बापू फुलझरिया बापू स्वतंत्रता सेनानी पं. जयदेव सतपथी के आदर्शों पर आस्था रखने वाले पदयात्रियों के द्वारा 1942 से आज पर्यंन्त अनवरत जनजागरण पदयात्रा करते आ रहे हैं, वर्तमान विषम परिस्थितियों के कारण सामाजिक दुरी बनाये रखते हुए सतपथी परिवार द्वारा सांकेतिक गांधी पदयात्रा का संचालन 25 सितंबर 2020 से प्रारंभ किया गया, इसके तहत कोई जन सभा विचार गोष्ठियों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, केवल सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है. दूर से देखने वाले पूज्य गांधी एवं पं. जयदेव सतपथी के द्वारा प्रारंभ इस अभियान को श्रद्धा से याद कर उनके छाया चित्र को नमन कर रहे हैं.

बता दें कि स्व. पंडित जयदेव सतपथी के पश्चात उनके पुत्र पूर्व विधायक पं. लक्ष्मण सतपथी द्वारा पदयात्रा की कड़ी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया था, जिसे अब अंचल के प्रसिद्ध शिक्षाविद पंडित विद्याभूषण सतपथी गांधी पदयात्रा सप्ताह की कमान संभाले हुए हैं.

25 सितंबर से प्रारंभ इस गांधी पदयात्रा सप्ताह पर पंडित विद्याभूषण सतपथी ने बताया है कि – जन जागरण की दिशा में फुलझर में चलाया जा रहा यह एक महत्वपूर्ण अभियान है. लोगों को गांधी के आदर्शों की जानकारी देने और एक बेहतर समाज की परिकल्पना के साथ इस पदयात्रा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. पदयात्रा सप्ताह को लेकर लगातार लोक उत्साही रहते हैं.

उन्होंने कहा कि आज गांधी के आदर्शों को जहां लोग विस्मित करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के आयोजन में लोगों की सहभागिता भी गांधी के आदर्शों और मूल्यों को स्थापित करने पर बल प्रदान कर रहा है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles