प्रशिक्षण शिविर 378 कैडेट्स की संख्या के साथ ही 15 दिसंबर से 22 दिसंबर एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी लखोली में आयोजित किया गया।

8सीजी गर्ल्स बटालियन द्वारा 8 दिवसीय सी.ए.टी.सी-XXVI/ आर डी सी III प्रशिक्षण शिविर 378 कैडेट्स की संख्या के साथ ही 15 दिसंबर से 22 दिसंबर एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी लखोली में आयोजित किया गया।
शिविर के अंतिम दिन में नई दिल्ली से एडीशनल डायरेक्टर जनरल ए रियर एडमिरल पुनीत चड्ढा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एनसीसी एकेडमी लखोली के निर्माणाधीन कैंप लोकेशन का विस्तृत ब्यौरा लिया एवम गणतंत्र दिवस परेड मे शामिल होने वाली मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ निदेशालय के सभी कैडेटों से दिल्ली कैंप संबंधित चर्चा की। इस शिविर में छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों के स्कूल और कॉलेज के कैडेट्स ने हिस्सा लिया। शिविर मे गणतंत्र दिवस परेड मे शामिल होने वाले कैडेट्स ने भी भाग लिया। आरडीसी मे होने वाले प्रतियोगिताओं मे फ्लैग एरिया, पी एम रैली ,गार्ड ऑफ ऑनर, एनआईएपी ,ग्रुप सांग, ग्रुप डांस की तैयारिया अलग अलग ग्रुप (जबलपुर, ग्वालियर, सागर, भोपाल, इंदौर एवम रायपुर) से आए कैडेट्स ने शिविर मे निरंतर अभ्यास से परिपक्वता की ओर। शिविर मे सेना के अभ्यस्त प्रशिक्षको ने एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में सभी कैडेट्स को अनेक विषयों पर कक्षाएं दी गई जिसमे मुख्यतः फायरिंग,मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट ,ड्रिल एवम विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं , सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी कैडेटों से संवाद करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष बड़ोला ने कहा कि “कैंप में कैडेट्स सभी प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक सिख कर आत्मसात करे , देश दुनिया में घटने वाले सभी गतिविधियों की जानकारीया अवश्य रखे । 16 दिसंबर विजय दिवस की महता पर कैडेट्स के जानकारी का जायजा लेते हुए कैंप को औपचारिक रूप से प्रारभ किया । कैडेट्स का साथ रहकर आपस मे अनोखा अनुभव साझा करना ,मिलजुलकर रहना कैंप के दौरान ही सिख पाते है। बड्डी पेयर में अनुकूल एवम प्रतिकूल दोनो ही वातावरण में संयमित एवं अनुशासित रहना प्रशिक्षण से कैडेट्स सिखते है। सभी परिस्थिति में केडेट्स दृढ़ निश्चयी व आत्मविश्वासी होने का गुण न खोए ,यह विकसित करना ही एनसीसी का ध्येय है।” 8 दिवसीय कैंप मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।फायरिंग,ड्रिल , खेल प्रतियोगितो मे खो खो , टग ऑफ़ वार, 500 मीटर रेस मे कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।कैंप मे अतिथि व्याख्यान के रूप मे, छत्तीसगढ़ फायर एंड इमरजेंसी के फायर फाइटर्स टीम के द्वारा घरेलू आग से बचाव एवम फायर एस्टिंग्विशर का इस्तेमाल और पहचान सिखाई। इस व्याख्यान मे एस आई दीक्षित जी ने सीधा संवाद कर कैडेटों को जीवन रक्षक सावधानियों से अवगत कराया। शिविर में जेंडर सेंसटाइजेशन पर जूही राजपूत जी ने कैडेटों को कानूनी अधिकारो की जानकारी दी। सरकारी प्राथमिक चिकित्सालय एवम ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिग अधिकारी श्रीमती सविता साहू, चंद्रशेखर राव, डा राहुल चोपड़ा ने पर्सनल हाइजिन, ओरल हाइजिन, विषय पर कैडेटों से चर्चा की और कैडेटों को जागरूक किया। आत्म रक्षा के गुण सीखाने नेशनल कराते प्लेयर हर्षा साहू ने कैडेट्स के समक्ष आत्मरक्षा की प्रस्तुती दी। कैंप के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष बडोला ने “कैडेट्स को लक्ष्य पाने के लिए जीवन में अनुशासित एवं संयमित होकर आगे बढ़ने की बात कही।” उसके उपरांत विभिन्न वर्गो के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर मे 8सीजी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आशीष बडोला एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रवीण, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स ,जीसीआई , सूबेदार मेजर,एवं 8सीजी की टीम शामिल रही।

Exit mobile version