Thursday, April 25, 2024

रायपुर की मल्टी लेवल पार्किंग की वेस्टर्न स्टाइल बिल्डिंग को भी तिरंगे के रंग में रोशन किया गया

रायपुर शहर में 15 अगस्त से पहले शनिवार शाम के वक्त खास तरह की लाइटिंग से सरकारी इमारतों को सजाया गया है। दुबई में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में सजा दिया जाता है। इसी तर्ज पर रायपुर की मल्टी लेवल पार्किंग की वेस्टर्न स्टाइल बिल्डिंग को भी तिरंगे के रंग में रोशन किया गया। बिल्डिंग के अंदर की दीवारों में तीन रंगों की लाइट्स दीवार पर फोकस की गईं। बाहर से देखने पर ये भवन केसरिया, सफेद और हरे रंग में दिखने लगा।

इस पार्किंग में 700 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी।
पहली बार इस पार्किंग बिल्डिंग को इस अंदाज में देखने के लिए हर कोई ठहर गया। लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरों पर इस पार्किंग भवन की तस्वीर कैद कर ली। यह रायपुर शहर की अब तक की सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग होगी जो छह फ्लोर (जी प्लस 5) की होगी। इसमें एक साथ 700 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इस मल्टीलेवल पार्किंग को बनाने में करीब 22 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 10 से 15 दिनों में इसे शुरू किया जा सकता है। ऑक्सीजोन की पार्किंग बनने के बाद शहर में मुख्य जगह में दो किमी के दायरे में तीन मल्टीस्टोरी पार्किंग बनेगी। जयस्तंभ चौक के पास पहली मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार हो गई। दूसरी जवाहर बाजार और तीसरी ऑक्सीजोन में तैयार हो रही है। तीनों मल्टीस्टोरी पार्किंग में एक साथ एक ही समय पर 1400 से ज्यादा बड़ी-छोटी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles