Friday, March 29, 2024

अम्बिकापुर : कन्या क्रीडा परिसर में प्रवेश हेतु होगी चयन परीक्षा

अम्बिकापुर : कन्या क्रीडा परिसर में प्रवेश हेतु होगी चयन परीक्षा

 
अम्बिकापुर 16 जून 2022
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि कन्या क्रीडा परिसर अम्बिकापुर में प्रवेश भर्ती 28 जून को हाई स्कूल तथा 29 जून को मिडिल स्कूल की चयन परीक्षा प्रातः 9 बजे से कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राएं आमंत्रित की गई है । कक्षा 6 वीं के लिए 11 वर्ष, 7 वीं के लिए 12 वर्ष एवं 8 वीं के लिए 14 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं एक रंगीन फोटो लाना होगा। साथ ही उन्हें मैदान में स्पोर्ट किट ( टी-शर्ट, निकर एवं जूता) के साथ उपस्थित होना होगा। चयन प्रक्रिया में 10 टेस्ट 50/100 मीटर दौड़ , सीट-अप 10/15 सेकेण्ड, पुश-अप 10/15 सेकेण्ड, बाल थ्रो, शटल रन-06 सेकेण्ड, लंबी कूद, स्टैण्डिंग ब्राण्ड जम्प-10 से.मी. एवं 400-500 मीटर दौड़-सहन शक्ति की परीक्षा ली जाएगी।
चयनित छात्राओं को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 4ः15 बजे तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर में अध्ययन हेतु जाना अनिवार्य है। प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रातः 8ः30 बजे तक तथा शाम 4ः30 बजे से सूर्यास्त तक खेल मैदान में खेल अभ्यास करना अनिवार्य है। उन्हें निशुल्क आवास, नाश्ता, भोजन, गणवेश, ट्रेक शूट, जूता मोजा, एवं शिष्यवृत्ति आदि की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles