दुर्ग जिले के रुआबांधा साप्ताहिक सब्जी मार्केट में चोर गिरोह सक्रिय,एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल हुए पार

दुर्ग जिले के रुआबांधा साप्ताहिक सब्जी मार्केट में चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोगों ने शनिवार शाम मार्केट में एक घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन पार कर दिया। इसके बाद सभी पीड़ित भिलाई नगर थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दी। भिलाई नगर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।

भिलाई नगर थाने शिकायत करने पहुंचे सेक्टर 8 निवासी एलएन शुक्ला ने बताया कि एक घंटे के अंदर 10-12 मोबाइल फोन रुआबांधा साप्ताहिक बाजार में चोरी हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की शिकायत कराने लोग थाने पहुंचे। आनन-फानन में एक टीम सब्जी बाजार भेजी गई। वहीं पीड़ितों की शिकायत लेकर उन्हें साइबर सेल भेजा गया है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है चोरी गए फोन का लोकेशन क्या है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी मोबाइल फोन को ट्रैस नहीं किया जा सका है। सभी मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहे हैं। सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्दकी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
पलक झपकते एक-एक कर चोरी हुए फोन
भिलाई नगर थाने पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम किसी ट्रेन गिरोह द्वारा किया गया है। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके बाद मोबाइल जेब में डाला और सब्जी लेने लगा। इसी दौरान मोबाइल चोरी हो गया। दूसरे शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने बाजार में पहले सब्जी खरीदी उसके बाद फल लेने गया तो उसी दौरान किसी ने मोबाइल पार कर दिया।
17-18 साल के युवकों का गैंग सक्रिय
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कुछ सब्जी वालों ने मोबाइल चोरी करते 17-18 साल के युवकों को देखा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे सब्जी विक्रेता ने बताया कि एक नीला शर्ट पहने लड़का आया था। वह उसके बगल से खड़ा था। उसने उसे उसकी जेब से मोबाइल निकालते देखा है। सभी लोगों ने पुलिस वालों से निवेदन किया कि मार्केट में एनाउंस करवा दें कि मार्केट में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है, सावधानी बरतें।