रायपुर / शवगृह के बाहर का यह अमानवीय दृश्य छत्तीसगढ़ के संस्कार और परिवेश को घृणित, लज्जित करता हुआ प्रतीत

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

मेकाहारा अस्पताल : कर्मचारियों ने शव को छूने से किया इंकार, पीएम के बाद मरच्यूरी के बाहर पड़ा शव

रायपुर। राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, मेकाहारा मेें कर्मचारियों ने शव छूने से इंकार कर दिया है। पीपीई किट पहने डॉक्टरों ने शव का पीएम कर बाहर कर दिया है लेकिन कर्मचारियों ने शव को छूने से इंकार कर दिया।वही बारिश में शव भीगता रहा, मेंंकाहारा में लावारिस शव को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है, मेकाहारा के मरच्यूरी के सामने काफी समय से शव पड़ा हुआ है।

लेकिन कर्मचारियों ने इसे छूने से मना कर दिया है उनका कहना है कि उन्हे भी पीपीई किट प्रदान किया जाए उसके बाद ही वह शव का हाथ लगाएगें।
कब होगा न्याय ?
आज एक दिन में कोरोना काल में डॉ आंबेडकर हॉस्पिटल रायपुर के शवगृह के बाहर का यह अमानवीय दृश्य छत्तीसगढ़ के संस्कार और परिवेश को घृणित,लज्जित,करता सा प्रतीत हो रहा है…..

Leave a Comment