Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
नवा रायपुर, विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन में तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले
अटल नगर, नया रायपुर: विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में आज दिनांक 17 अगस्त 2020 को तीन कर्मचारी की कोरोना संक्रमित पॉजिटिव होने की पहचान मिली है जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ प्रवीण श्रीवास्तव स्वास्थ्य संचनालय मैं सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ दिव्या चंद्राकर, आर्थिक सांख्यिकी संचनालय मैं भृत्य के पद पर पदस्थ चांदनी जगत की कोरोना पॉजिटिव पहचान मिली है जिसमें से सभी संबंधित विभाग के कक्ष को मैसर्स रितु कंपनी द्वारा सैनिटाइज करा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि संगठन को उक्त तीनों अधिकारी कर्मचारी की जानकारी प्राप्त होने पर इंद्रावती भवन के नियंत्रण कक्ष को तत्काल सेनीटाइज करने कहा गया एवं संबंधित विभाग के कक्ष को 3 दिनों तक 72 घंटे बंद रखने कहा गया है.

कुछ विभागों द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 30% कर्मचारियों की रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने के आदेश की अवहेलना कर रहे विभाग जैसे स्वास्थ्य संचनालय आर्थिक सांख्यिकी संचनालय और स्कूल शिक्षा विभाग इन तीनों विभागों में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा रहा है और इत्तेफाक से इन तीनों विभागों से ही कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं अतः शासन की गाइडलाइन एवं समान प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश 30% ड्यूटी लगाने के पालन करने की मांग संगठन द्वारा की गई है.

मांग करने वालों में संघ के जितेंद्र सिंह ठाकुर, सीएल शर्मा, रामसागर कोसलें, पमनानी, राजेश वरकड़े, पी.आर. ठाकुर, नवीन अग्रवाल, जयंत यादव, अल्पना दाऊ, मंजू कुजुर गौरी छूरा, सुनील भूमरकर, मुकेश राजपूत, आनंद सिंह परमार, एसके पवार, संजय साहू, जागेश्वर भट्ट, अजय चौहान, आलोक वशिष्ठ, विशाल मिश्रा, एसएन साहू, राजेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारियों ने मांग की है.