बीजापुर में बीते 7 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, कई गांव बने टापू

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

बीजापुर में बीते 7 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, कई गांव बने टापू, नेशनल हाइवे भी हुआ बंद

बीजापुर। जिले में पिछले 7 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया साथ ही खेतों में पानी भर जाने से किसानों के फसल भी बर्बाद हो रहें है। वहीं छोटे बड़े नाले उफान पर है। दूसरी ओर भारी बारिश से सैकड़ों गांव जिलों मुख्यालय के संपर्क से टूट कर टापू बन गए।

मानसून के दस्तक देते ही बीजापुर में कुछ कम असर दिखाई देने लगा था। जिसके चलते किसान की फसल सूखने लगे थे, पर अब 7 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश चलते सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी भर गया। अब किसानों को दूहरी फसल का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

फ़ाइल फोटो

लगातार पानी गिरने से किसान ही नही आम लोगों के जीवन पर भी असर पड़ा है। साथ ही छोटे बड़े नदी नालों पर भी पानी का उफान देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बीजापुर से महाराष्ट्र और तेलंगाना जोड़ने वाले एन एच 63 और एन एच 163 पूरी तरह बंद हो गया है। जिला मुख्यालय से चेरपाल , बेदरे , पमंगल , तोयनार , मिडते , मिरतुर , सकनपल्ली समेत सैकड़ों गांव टापू कर ज़िला मुख्यालय के सम्पर्क से टूटा हुआ है।

जिले में यह भी देखा जा रहा है अपने जीवन को दांव में लगाकर पुल के ऊपर से बह रहा पानी को पार कर आ रहे है। यहां पर प्रशासन का कोई रोक टोक नहीं है। मूसलाधार बारिश के चलते दर्जनों गांव में बिजली गुल के चलते तीन दिनों से ब्लेक आउट है। नालों में उफान के चलते बिजली कर्मी भी बिजली सुधार नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Comment