बिना मरम्मत कार्य के ही दुकानों का टेंडर जारी , व्यापारी सकते में

Reported by :- दिनेशचंद्र कुमार

ठाकुर प्यारेलाल वार्ड अंतर्गत आदर्श बाजार योजना में स्थित भूतल एवं प्रथम तल दुकानों को रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जर्जर घोषित किया गया है जिस से व्यवसाय कर रहे व्यवसायीयो को दुकान खाली करने की नोटिस प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा भेजा गया आदर्श बाजार के अंतर्गत रायपुर के कई जगहों पर कई व्यवसाइयों को विस्थापित भी किया गया स्मार्ट रायपुर बनाने की होड़ में जीवनयापन कर रहे व्यवसायीयो के लिए जीना मुश्किल सा होता नजर आ रहा है ठाकुर प्यारेलाल वार्ड काम्प्लेक्स में भी 40-50 साल से व्यवसाय कर रहे छोटे दुकानदारो को यही समस्या सामने है कि अब अपना छोटा सा व्यापार कहा ले कर जाये , दुकान जर्जर होने का एक तरफ तो रायपुर प्राधिकरण हवाला दे रहा है तो वही बिना मरम्मत किये ही दुकानों के लिए टेंडर निकाल दिया गया है , जो पुराने व्यवसायी है उनके सामने मोटी रकम देने का मामला सामने खड़ा है तो वही बड़े कॉरपरेट व्यवसायी दुकान को आवंटित करने के लिए टेंडर फार्म ले रहे है, कई सालों से चला रहे दुकानों को ये छोटे व्यापारीयो से जर्जर बोल कर प्राधिकरण द्वारा छीन लेने से छोटे व्यापारी हतोत्साहित है , कई सालो से पटा रहे थे ये व्यापारी टैक्स ऐसे में खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है छोटे व्यवसायी , सवाल ये उठता है कि यदि दुकाने जर्जर है तो पहले मरम्मत कार्य करवाना विभाग की जिम्मेदारी है उसके बाद दुकानों को प्रक्रिया अनुसार आबंटित करने हेतु निविदा सूचना जारी करना चाहिए था ,जिस से की छोटे व्यापारीयो को दुकान वापिस लेने के लिए पैसों की व्यवस्था करने का वक़्त मिल सके लेकिन ऐसा कुछ भी विभाग ने नही किया ।

क्या नए बड़े कारोबारियों और रसूखदारों के लिए इन काम्प्लेक्स को खाली करवाया जा रहा है, कोरोना महामारी में ऐसे ही गरीब जनता और व्यापारियो की आर्थिक स्थिति बेहाल है और ऐसे में अचानक दुकान खाली करने का आदेश शासन पर सवालियां निशान खड़े कर रहा है ?

Exit mobile version