छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। गुरुवार को इस अवसर पर देशभर के कलाकारों के अलावा दूसरे देशों के कलाकारों ने भी बेहद शानदार प्रस्तुति दी है। इसमें सबसे खास रहा है त्रिपुरा से आए कलाकारों का स्टंट परफॉर्मेंस। ये परफॉर्मेंस देख लोग हैरान रह गए। मटकों पर पर नाचती हुई कलाकार, पीठ की तरफ उल्टे होकर झुकी और जबरदस्त प्रदर्शन किया।

महिला कलाकर की इस प्रदर्शन के देख लोगों ने जमकर तारीफ की। बताया जाता है कि इस नृत्य का नाम होजागिरी नृत्य है। त्रिपुरा के लोग स्थानीय देवी से प्रार्थना करने के लिए के लिए एक उत्सव में इसे प्रस्तुत करते हैं। इस डांस में नर्तक अपने सिर पर एक बोतल के साथ मिट्टी के मटके पर खड़े होते हैं। सिर पर एक रोशन दीपक बोतल पर संतुलित होता है। इसी तरह माली देश के कलाकारों के परफॉर्मेंस के बाद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। चलिए आपको 9 फोटों में दिखाते हैं आदिवासी नृत्य महोत्सव की झलकियां।