गैस सिलेंडर से भरा ट्रक NH-163 पर पलटा, DRGके 2 जवान घायल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

गैस सिलेंडर से भरा ट्रक NH-163 पर पलटा, DRG के 2 जवान घायल, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम

बीजापुर। नेशनल हाइवे 163 पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में दो डीआरजी जवान समेत 4 लोग सवार थे। दोनों जवानों को हल्की चोटें आई है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। ट्रक रायपुर से बीजापुर आ रहा था। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार बड़ा हादसा टल गया। बता दें ​कि बीजापुर में लगातार बारिश के चलते नेशनल हाइवे बंद हो गया है। वहीं अब बारिश के चलते सड़क के कमजोर होने से हादसे भी हो रहे है।फिलहाल सड़क पर बचाव कार्य जारी है। वहीं घायल जवानों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिले में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।

Leave a Comment