हादसा:कार पलटने से सवार दो युवकों की मौत

महासमुंद

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पौंसरा एनएच – 53 के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की स्पीड अधिक होने के कारण कई बार पलटी खाई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो युवक का शव की मौत हो गई। दोनों का शव अलग-अलग जगह मिला। घटना शनिवार शाम चार बजे की बताई जा रही है।

बसना थाना में पदस्थ एएसआई विजय मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में ग्राम खेसा थाना पंचकोशी जिला जामनगर गुजरात निवासी हार्दिक भाई मोंगरा पिता चंदू भाई (33) व अंकित भाई भागरिया पिता अमोभाई भागरिया (33) की मौत हो गई। ये दोनों कार क्रमांक जीजे 03 जेआर 4260 में सरायपाली से रायपुर की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड अधिक थी। ग्राम पौंसरा के पास पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे कई पलटी खा गई। बताते है कि कार का एयर बैग भी खुला, लेकिन कई बार कार के पलटने से सवार दोनों को गंभीर चोट आई, जिसे उनकी मौत हो गई।