बिलासपुर। रविवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं, घटना के कारणों की जानकारी के लिए मृतकों के स्वजन से भी जानकारी ली जा रही है। एक घटना अमेरी रेलवे फाटक के पास की है, जबकि दूसरी घटना उस्लापुर रेलवे ट्रैक की है। रविवार की सुबह सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अमेरी रेलवे फाटक के पास एक युवक की लाश मिली है। शव का सिर व धड़ अलग-अलग है। शव के पास ही मृतक के कपड़े मिले। इसमें मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कोनी क्षेत्र के जलसो निवासी विनोद सूर्यवंशी(32) के रूप में की गई।