Saturday, April 20, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुवे उमरान मलिक जानिये क्या कहा सौरव गांगुली ने –

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुवे उमरान मलिक,

उमरान मलिक को लेकर सौरव गांगुली की भविष्यवाणी
BCCI के चीफ सौरव गांगुली ने कहा, ‘उमरान मलिक का भविष्य अब खुद उमरान मलिक के हाथों में ही है. उमरान मलिक अगर फिट रहते हैं और इसी स्पीड से गेंदबाजी करते रहते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया में बने रहेंगे

IPL 2022 के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. सेलेक्टर्स ने इस टी20 सीरीज में पहली बार भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया है.

IPL 2022 में उमरान मलिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. उमरान मलिक IPL 2022 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं. उमरान मलिक को लेकर अब BCCI के चीफ सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी करते हुवे कहा कि अगर उमरान मलिक अपनी फिटनेस और इसी स्पीड को बरकरार रखते हैं, तो वह निश्चित तौर पर लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

उमरान मलिक को लेकर सौरव गांगुली की भविष्यवाणी
BCCI के चीफ सौरव गांगुली ने कहा, ‘उमरान मलिक का भविष्य अब खुद उमरान मलिक के हाथों में ही है. उमरान मलिक अगर फिट रहते हैं और इसी स्पीड से गेंदबाजी करते रहते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया में बने रहेंगे. बता दें कि जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपनी आग उगलती गेंदों से जमकर कहर मचाया है.

9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज
उमरान मलिक की टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार IPL प्लेऑफ की दौड़ से भले ही बाहर हो गई है, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles