समझें आसानी से क्या होते हैं खेती को मापने के पैमाने…

आसानी से समझें कि क्या होते हैं खेती को मापने के पैमाने. गज, गट्ठा, जरीब का मतलब भारत के ज्यादातर भागों में खेती को मापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा, जरीब, बिस्‍सा, बिस्‍वॉनसी, उनवांनसी, कचवानसी, बीघा, किल्‍ला, एकड, हैक्‍टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग होता हैं.

लेकिन बहुत लोगों को ये समझ में नहीं आते हैं कि गज कितना होता है, गट्ठा कितना होता है या बिस्वॉनसी कितने क्षेत्र को कहते हैं. इस लिए आज हम इन सभी सम्स्याओं का समाधान लेकर आए हैं और इसके बाद आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि कच्चा बीघा क्या होता है और पक्का बीघा क्या होता है.

आइये समझे :