
थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हो रहा है. युवक के शव को रखकर नेशनल हाईवे पर परिजन व ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक कुछ भी कहने से इनकार कर रही है, धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी के कुरुद में
छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लिए गए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. युवक के परिजन पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर हंगामा किया है. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद पुलिस थाना क्षेत्र का है. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
नेशनल हाईवे पर हंगामा कर रहे दांतापार गांव के ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय अस्पताल में इलाज सही नहीं होने से उसे 14 जून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते 15 जून को युवक ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि हिरासत में युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी मौत हुई है. नेशनल हाईवे पर हंगामा व जाम के वाहनों की लंबी कतार लग गई है. पुलिस अधिकारी मामले में पोस्टमार्टम आने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों को नेशनल हाईवे खाली करने की समझाइस व जांच का आश्वासन दिया गया है.