Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
वॉशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। रॉबर्ट डोनाल्ड ट्रंप की तरह से पेशे से बिजनसमैन थे। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान जारी कर अपने भाई की मौत की सूचना दी है। डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को राबर्ट ट्रंप को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे।
गौरतलब है कि रॉबर्ट ट्रंप गंभीर रूप से बीमार बताए गए थे। ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा कि बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि उनके प्यारे भाई रॉबर्ट ने आज रात को दम तोड़ दिया। ट्रंप ने कहा, ‘रार्बट न केवल मेरे भाई थे, बल्कि सबसे अच्छे मित्र थे। मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा लेकिन हम फिर मिलेंगे। मेरे दिल में उनकी यादें हमेशा बनी रहेंगी।’

बताया जा रहा है कि रॉबर्ट ट्रंप के सलाहकार के रूप में काम करते थें। वे उनका हर संकट में साथ देते थे। उन्हें इससे पहले भी कई बार आईसीयू में भर्ती कराया जा चुका था। रॉबर्ट और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही पेशे से बिजनसमैन रहे हैं। ऐसे में दोनों एक दूसरे का भरपूर सहयोग करते थे। हालांकि दोनों का स्वभाव काफी अलग था। खुद डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि उनका छोटा भाई उनसे ज्यादा शांत और सुलझा हुआ है। ट्रंप उन्हें प्यार से ‘हनी’ बुलाते थे।
गौरतलब है कि वाइट हाउस ने इस बारे में अभी नहीं बताया कि रॉबर्ट ट्रंप को किस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं। शुक्रवार को न्यूजर्सी पहुंचने पर ट्रंप ने कहा था कि वे अस्पताल जा रहा हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक होंगे।’ रॉबर्ट ट्रंप ने अपने करियर की शुरुआत वॉल स्ट्रीट में कॉर्पोरेट फाइनेंस के क्षेत्र से की थी। बाद में वे परिवार के व्यवसाय में शामिल हो गए। बोस्टन विश्वविद्यालय से रॉबर्ट ट्रंप स्नातक किया था। पिता फ्रेड ट्रंप की अचल संपत्ति का प्रबंधन किया।
0eqsdy