Tuesday, September 17, 2024

उत्तरकाशी बस हादसा: सीएम धामी बोले- ड्राइवर ने बताया स्टीयरिंग हो गई थी फेल, कराएंगे मजिस्ट्रेटी जांच

उत्तरकाशी बस हादसा: सीएम धामी बोले- ड्राइवर ने बताया स्टीयरिंग हो गई थी फेल, कराएंगे मजिस्ट्रेटी जांच

उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार देर शाम डामटा के पास खाई में एक बस के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। ये सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जखला गांव के थे, जो तीर्थयात्रा पर ऋषिकेष से यमुनोत्री जा रहे थे। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
उत्तरकाशी- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भीषण सड़क हादसे में 26 यात्रियों की मौत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जाएजा लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान बातचीत में बताया कि उन्होंने इस हादसे के कारण को पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम धामी ने कहा, ‘बहुत दुखद घटना हुई है. हमने मुआवजा की घोषणा की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं यहां आए हैं। (बस के) ड्राइवर ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो गया था, फिर भी हमने मस्जिट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं, ताकि किसी तरह का शक ना रहे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी यही कोशिश है कि किसी भी तरह यात्रियों के पार्थिव शरीर जल्द-जल्द उनके घर पहुंच जाएं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles